, |
कुछ लोगो को बड़ा अजीब लगेगा , लेकिन ये सच है की चुतिया लोगो की जमात बन गया है बोलीवूड ,कला के नाम पर भोंडापन , प्यार के नाम पर नंगापन और सामाजिक सुधार के नाम पर जातिवाद फैला रहे है , किसी दुसरे की आस्था को चोट पहुचा रहे है कला के नाम पर .एक बड़े बैनर के सहारे , फिर उसके प्रचार के लिए करोडो खर्च करके लोगो को गुमराह करके अपनी फिल्मे दिखाना एक फैशन बन गया हैडाइरेक्टर सुजॉय घोष की शॉर्ट फिल्म ‘अहिल्या’ एक ऐसी ही मानसिकता का परिणाम है इस तरह की कहानिया हम सभी लोग बचपन में पड़ते थे , धार्मिक ग्रंथो में भी फिल्मो में भी इंसान को पत्थर बना देने के सीन काफी प्रचलित रहे है तो इस फिल्म में ख़ास बात क्या थी ?? कुछ भी नहीं लेकिन फिल्म को एक बड़े बैनर तले बनाया गया और इसका मीडिया में प्रचार किया गया , बेवकूफ , अनपद मीडिया के लोग जिन्हें कला साहित्य से कोई सम्बन्ध नहीं इसको काफी बड़ा चड़ा कर बता रहे है इस फिल्म को ऑनलाइन रिलीज किया गया है और सोशल मीडिया पर इसने जबरदस्त फैलाया जा रहा हैराधिका आप्टे फिल्म की मुख्य भूमिका में हैं. कोलकाता के बैकग्राउंड पर बनी 14 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म की कहानी आज के जमाने की है, लेकिन यह एक पौराणिक कथा की याद दिलाती है, जिसमें एक अप्सरा 'अहिल्या' मुख्य किरदार है. वैसे यह फिल्म बंगाली में है, मगर साथ में इंग्लिश सबटाइटल भी है.
समझ में नहीं आता आखिर इसमें क्या नया है ??
|
www.filmsforliberation.com An Online Cinema Portal,cover all aspect of World Cinema
Monday, 3 August 2015
अहिल्या देख कर लगा .चुतिया लोगो की जमात बन गया है बोलीवूड
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment