हाल ही में एक भोजपुरी गायक
जो सी ग्रेड फिल्मो का गायक है और लगभग इनके गाने दोहरे मतलब के होते है जिन्हें
बिहार का अनपढ़ , जाहिल और गवार वर्ग या वो
लोग बहुत पसंद करते है जो हरदम कामुकता
में रहना चाहते है या उसका आनंद लेना चाहते
है
असह्शुनता के ब्यान पर आमिर खान को काफी भला बुरा कहा
गया हालांकि आमिर खान ने इस ब्यान का
पूरा खुलासा किया की ये बात कब और किस
सन्दर्भ में कही गई थी , देश छोड़ने की बात करना कोई गलत बात नहीं है जब हम विदेश
टूर पर जाते है तब भी कहते है मै फिलहाल देश छोड़ कर जा रहा हूँ , लेकिन
आमिर खान के इस ब्यान को संघियो ने और उन
लोगो ने जो इस देश के दुश्मन है खूब गलत तरीके से पेश किया ,
अंत में यह भी हुआ है की आमिर खान को अथिथि देवो भव के
ब्रांड अम्बेसडर से हटा दिया गया है यह एक और संघियो ने अपने आतंक का परिचय दिया है
हलांकि आमिर ने सरकार के इस निर्णय का भी स्वागत किया
है लेकिन संघी आज भी इस कार्य में अपनी देशभक्ति दिखा रहे है
मनोज तिवारी जो कल तक इधर
उधर गा कर , दोहरे मतलब के गाने गा कर
मुंबई की सडको पर घूमता था और उसने
अन्ना आन्दोलन का फायदा उठाया इस आन्दोलन में आ कर रामलीला मैदान में वह गाने गाता था ,
इस आन्दोलन में गाने का एक साफ़ मतलब था की शायद उसे पहचान मिल जाए ,
लेकिन केजरीवाल और
अन्ना में अन बन्न होने के बाद मनोज तिवारी
ने बी जे पी के साथ जाने
में अपना फायदा समझा और यही हुआ मौका
ऐसा था की बी जे पी ने मनोज तिवारी को टिकट दे दिया और मनोज तिवारी सासंद बन गया .
तो आज मनोज तिवारी अपने
सांसद होने फायदा अपने करियर चमकाने के लिए बॉलीवुड में अपना स्थान बनाने के
लिए कर रहा है , ये सोच रहा है की
आमिर , सलमान के खिलाफ बोल कर कुछ
हांसिल हो जाए
लेकिन मनोज तिवारी को यह
नहीं मालूम मुंबई बॉलीवुड में एक क्लास रूल करती है एक विचारधारा काम करती है और मनोज तिवारी इनके हिसाब से बहुत पीछे है ,
गिरे हुए है , पिछड़े हुए है कुल मिला कर मनोज तिवारी की औकात नहीं की बॉलीवुड के
उस स्तर को छू जाए ,
हाँ दूर बैठ कर गाली दे कर मीडिया की सुर्खिया जरूर बटोर सकता है राखी
सावंत की तरह
No comments:
Post a Comment